Home लेटेस्ट न्यूज Fertilizer News: आगरा DM बोले… डीएपी की ओवर रेट पर होगी एफआईआर, Agra DM Action FIR Will Be Lodged On Over Rate Of DAP
लेटेस्ट न्यूज

Fertilizer News: आगरा DM बोले… डीएपी की ओवर रेट पर होगी एफआईआर, Agra DM Action FIR Will Be Lodged On Over Rate Of DAP

fertilizer-news-licenses-of-7-fertilizer-shops-suspended-in-agra-11-10-2024
https://kisanvoice.in/
Fertilizer News: देश में किसान अभी रबी सीजन की फसलों की बुवाई की तैयारी में लगे हैं। इस सीजन में डीएपी (DAP) की किल्लत और कालाबाजारी भी खूब हो रही है। यूपी की बात करें तो यहां पर हर जिले में डीएपी को लेकर मारामारी है। कालाबाजारी की खूब शिकायतें मिल रही हैं। जिसको लेकर आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी बेहद सख्त हैं। मंगलवार को आगरा डीएम ने भी जिले में डीएपी वितरण और समितियों का स्टोक देखने के लिए देहात में निकले।

आगरा, उत्तर प्रदेश

Fertilizer News: आगरा मंडल में डीएपी की कालाबाजारी और किल्लत की शिकायतों को लेकर आगरा मंडलायुक्त (Agra Divisional Commissioner) रितु माहेश्वरी बेहद सख्त हैं। उन्होंने मंगलवार को मंडल के सभी चारों जिलों के ​जिलाधिकारी और डीएपी वितरण (DAP distribution) के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें कहा कि डीएपी के वितरण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इससे आगरा में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (Arvind Mallappa Bangari) ने मंगलवार को जिले में डीएपी की कालाबाजारी की समस्या रोकने और किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी मिले। इसको लेकर जिले में विकास खण्ड खंदौली और अछनेरा की सहकारी समितियों के साथ ही व्यक्तिगत उर्वरक (fertilizer sellers) विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

जिले में डीएपी वितरण में लापरवाही (DAP distribution in the district), ओवररेट (overrate) और कालाबाजारी (black marketing) की शिकायतों पर आगरा जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी मंगलवार दोपहर जिले में निरीक्षण पर निकले। उन्होंने डीएपी कालाबाजारी की समस्या को रोकने और किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विकास खण्ड खंदौली और अछनेरा की ग्रामीण सहकारी समितियों के साथ ही व्यक्तिगत उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इससे पहले डीएम विकास खण्ड खंदौली में महालक्ष्मी ट्रेडर्स, श्री बॉके बिहारी ट्रेडर्स, सहकारी समिति लिमिटेड, सैमरा, खन्दौली तथा सहकारी समिति बडागांव, पैंतर खेडा, खंदौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण में स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर का ई पॉस मशीन में उपलब्ध डाटा का मिलान कराया गया, जिसमें कोई अन्तर नहीं पाया गया। बिक्री रजिस्टर में क्रेता का सिर्फ आधार कार्ड नम्बर अंकित होने पर नाराजगी व्यक्त की।

fertilizer-news-agra-dm-action-fir-will-be-lodged-on-over-rate-of-dap-08-10-2024
https://kisanvoice.in/

उर्वरक के साथ किसी अन्य वस्तु क्रय करने को बाध्य ना करें (Do not force to buy any other item along with fertilizer)

डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (DM Arvind Mallappa Bangari) ने जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह को तत्काल सभी सम्बन्धित विक्रेताओं को आधार कार्ड नम्बर के साथ-साथ मोबाइल नम्बर अंकित कराने तथा खतौनी की छायाप्रति भी प्राप्त करने सम्बन्धी पत्र निर्गत किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि सचिव, सहकारी समिति को निर्देश दिये कि किसानों को उर्वरक के साथ किसी अन्य वस्तु क्रय करने के लिए बाध्य न किया जाये। उर्वरक की मांग को जल्द से जल्द भेजा जाये। जिससे मांग के अनुरूप उर्वरक भेजा जा सके। किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी को निरीक्षण में विकास खंड अछनेरा में सहकारी समिति अभैदोंपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समिति सचिव ने कहा कि मेरे पास दो समितियों का कार्यभार है। जिसके कारण एक दिन बाद से उर्वरक का वितरण कर सकेंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने कोआपरेटिव को निर्देश दिये कि जिन समितियों में उर्वरक की मांग पूरी हो चुकी है। उन समितियों में से एक सचिव की डयूटी सहकारी समिति अभैदोंपुरा में लगाई जाये। जिससे किसानों को समय से उर्वरक का वितरण किया जा सके।

अक्टूबर माह में 20,000 मीट्रिक टन डिमांड (20000 metric tons demand in the month of October)

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि रबी की फसलों के लिए में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। अक्टूबर माह की बात करें तो जिले में कुल डीएपी की डिमांड 20,000 मीट्रिक टन है, जिसमें से 7291 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। माह अक्टूबर में शेष डीएपी की आवश्यकता 12,709 मीट्रिक टन है। जिले में डीएपी की व्यवस्था बनाये रखने के लिये 10,800 मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति के लिए शासन को पत्र लिखा है। इसके साथ ही पीसीएफ से समयपूर्व ही 20 प्रतिशत प्री पोजिशन स्टॉक मात्रा 900 मीट्रिक टन सभी समितियों के लिए रिलीज कर दिया गया था। जिसकी आपूर्ति सहकारी समितियों पर की जा चुकी है। अवशेष 3600 मीट्रिक टन प्री पोजिशन स्टॉक भी रिलीज किया जा चुका है। जो अगले दो दिवसों में शत-प्रतिशत सहकारी समितियों पर आपूर्ति कर दिया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त 2520 मीट्रिक टन इफको डीएपी रैक सम्भवतः 10 अक्टूबर तक लग जायेगी। प्रतिदिन समितियों पर लगभग 500 मीट्रिक टन डीएपी खाद की आपूर्ति की जा रही है। डीएपी की सुचारू रूप से व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने जिले के समस्त उर्वरक थोक विक्रेताओं की बैठक करके कालाबाजारी, ओवर रेटिंग एवं अनावश्यक टैंगिग के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिये गये है।

fertilizer-news-agra-dm-action-fir-will-be-lodged-on-over-rate-of-dap-08-10-2024
https://kisanvoice.in/

डीएपी की ओवर रेटिंग ना हो (DAP should not be overrated)

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि जिले में समस्त उर्वरक थोक विक्रेता, साधन सहकारी समिति एवं फुटकर उर्वरक विकताओं के प्रतिष्ठानों पर भौतिक सत्यापन किया जाए। इसके लिए अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी, नायब तहसीलदार के स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. जिले में कहीं पर भी डीएपी और अन्य उर्वरक वितरण और बिक्री में अनियमितता, कालाबाजारी के साथ ओवर रेटिंग न होने पाये। यदि जिले में कोई ऐसा करता मिला तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं उर्वरक नियत्रण आदेश 1985 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। इसके साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कम में अपर जिलाधिकारी की ओर से जिले के समस्त थोक विक्रेताओं का उर्वरक गोदामों का निरीक्षण करके पॉस मशीन से मिलान कर डीएपी का भौतिक सत्यापन करेंगे।

डीएपी का स्टॉक का मिलान करें (Match the stock of DAP)

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (District Magistrate Arvind Mallappa Bangari) ने बताया कि जिले के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी जिले में साधन सहकारी समितियों एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं का पॉस मशीन से मिलान कर डीएपी का भौतिक सत्यापन करें। इसके साथ ही समस्त उर्वरक विक्रेताओं (निजी एंव सहकारिता) को निर्देशित दिया है कि उर्वरक का वितरण किसानों से आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर एवं खतौनी प्राप्त करने के बाद ही विक्रय किया जाये। हर जगह पर बिक्री रजिस्टर का अभिलेखो सहित मिलान किया जाए। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनोद सिंह के साथ ही तहसील के नायब तहसीलदार, तहसीलदार, समितियों के सचिव समेत कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...