PM Kisan Nidhi 18th Kist Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना में देश के नौ करोड़ से अधिक किसान जुड़े है। जिनके बैंक खाता में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त कल जारी की जाएगी। पीएम मोदी महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त पांच अक्टूबर को लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डीबीटी से पहुंचेगी।
PM Kisan Nidhi Yojana: केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारें लगातार जनता की आर्थिक मदद को तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। केंद्र सरकार का पूरा फोकस अलग-अलग वर्ग, आय और ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों में रहने वाले जरूरतमंद पर है। सरकार की किसानों की आर्थिक मदद को शुरू हुई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है। हर साल प्रधाानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने जून 2024 में 17 वीं किस्त के दो दो हजार रुपये प्रत्येक लाभार्थी किसान के बैंक खात में जमा कराए थे। अब पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त पांच अक्टूबर 2024 यानी कल पीएम मोदी जारी करेंगे।
कल आएगी पीएम किसान की 18 वीं किस्त (18th installment will come on October 5)
बता दें कि देश के किसान किसान लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब 5 अक्तूबर 2024 को किसानों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जब पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में देश के किसानों के बैंक खाता में 18वीं किस्त जारी करेंगे। जिसका पूरा कार्यक्रम आ चुका है।
कितने किसानों को मिलेगा लाभ? (How many farmers will get the benefit?)
पीएम मोदी 5 अक्तूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से लाभार्थी किसानों के बैंक खाता में 18वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे। ये रकम डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों (bank accounts of beneficiary farmers) के बैंक खाता में जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रूप में लाभार्थी किसानों के बैंक खाता में 2-2 हजार रुपये पहुंचेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी इस योजना से जुड़े किसानों के साथ संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी इस दिन करीब 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे।
पीएम किसान की किस्त को e-KYC जरूरी (e-KYC is necessary for PM Kisan installment)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए 18वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. यदि किसान इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं। तो इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराए हैं।
यूं करें चैक किस्त मिलेगी या नहीं (Check whether you will get the installment or not like this)
बता दें कि पीएम मोदी की ओर से 5 अक्तूबर को किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त जारी होगी। लाभार्थी के बैंक खाता में रकम पहुंचने पर बैंक और सरकार की तरफ से मैसेज किया जाएगा। यदि किसी लाभार्थी किसान के पास मैसेज नहीं किया तो एटीएम जाकर या फिर अपने बैंक की ब्रांच में पासबुक में एंट्री करवा कर किस्त की जानकारी कर लें।
18वीं किस्त की लेटेस्ट अपडेट (Latest update of 18th installment)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं क़िस्त जल्द आने वाली है. ऐसे में किसान भाई अपनी ई-केवाईसी जरूर करा लें। जिससे कि आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून 2024 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। इसके तहत 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई। ऊपर दिए गये लिंक की मदद से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Beneficiary Status देखने की प्रक्रिया
अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार है। इस योजना में लाभार्थी स्टेटस और Beneficary List जरुर देखें। इसके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं।
- सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।
- आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा।
- PM Kisan Official Portal के होमपेज पर मौजूद ‘Know Your Status’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहाँ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा तथा OTP को दर्ज करें।
- इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं।
PM Kisan Status Beneficiary List देखने की प्रक्रिया
PM Kisan Beneficiary List Village Wise चेक करने के लिए ये स्टेप्स का पालन करें।
- सबसे पहले PM किसान पोर्टल पर जाएं।अब होमपेज पर मौजूद आप FARMERS CORNER सेक्शन में Beneficary List के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- PM Kisan Beneficiary List के लिए एक नया पेज खुलेगा। जहां पर बेसिक डिटेल्स जैसे- राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक, और गांव का चुनाव करें।
- ये जानकारी दर्ज करने पर Get Report के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके गांव के लाभार्थियों की सूची सामने खुल जाएगी। जिसे चेक करें।
Q: पीएम किसान का पैसा कब आएगा 2024 में ?
A: PM Kisan 18th installment Date केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी इस योजना के लाभार्थी किसानों के बैंक खाता में 5 अक्टूबर 2024 को 18 वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। इस योजना के तहत 17वीं किस्त के पैसे जून महीने में जारी की गई थी।
Q: आधार नंबर से पीएम किसान की किस्त कैसे चेक करें ?
A: पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति की जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ‘किसान कॉर्नर’ के अंतर्गत ‘अपना स्टेटस जानें’ पर क्लिक करें। ‘आधार नंबर’ चुनें। अपना आधार कार्ड नंबर भरें और कैप्चा इनपुट करें। सत्यापित करें। इसके बाद ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद किस्त का विवरण देखें।
Q: कैसे आएगी सम्मान निधि की रकम
A: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं क़िस्त किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से आएगी।
Q: EKYC कैसे चेक करें?
A: आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं। जहां पर ‘केवाईसी स्टेटस चेक करें’ के लिंक पर क्लिक करें। फिर आप अपने बैंक खाते की केवाईसी स्थिति की जांच करने के लिए बैंक खाता संख्या और कैप्चा दर्ज करें। आप इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करके बैंक खाते की केवाईसी स्थिति की जांच भी कर सकते हैं।
Q: किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
A: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए किसान कॉल सेंटर पंजीकरण। किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 के माध्यम से किसान कॉल सेंटर (केसीसी) पर कॉल करें। किसानों का पंजीकरण किसान कॉल सेंटर एजेंट के जरिए किसान कॉल सेंटर पर किया जाता है। जो किसान ज्ञान प्रबंधन प्रणाली (केकेएमएस) में किसान का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करता है।
Q: PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है ?
A: भारत के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लागू किया गया है। इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में DBT सेवा के अंतर्गत प्रतिवर्ष 3 किस्तों में ₹6000 ट्रांसफर किए जाते हैं। 24 फरवरी, 2019 को पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की गोरखपुर में पहली किस्त जारी की गई थी।
Q: PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं?
A: अगर आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसमें बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता खतौनी नंबर, आदि दस्तावेज शामिल हैं।
Q: PM Kisan Status कैसे चेक करें?
A: पीएम किसान लाभार्थी का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। फार्मर्स कॉर्नर में मौजूद विकल्प Know Your Status के ऊपर क्लिक करें। जिससे स्टेटस के पेज खुलेगा। जहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करके Get Data के विकल्प पर क्लिक करके अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
Leave a comment