Home सरकारी स्की‍म पीएम Modi देंगे नवरात्र में 18वीं किस्त का तोहफा; PM Will Give The Gift Of 18th Installment To Farmers In Navratri #PMKisanNidhi
सरकारी स्की‍म

पीएम Modi देंगे नवरात्र में 18वीं किस्त का तोहफा; PM Will Give The Gift Of 18th Installment To Farmers In Navratri #PMKisanNidhi

pm-kisan-nidhi-yojana-prime-minister-modi-will-release-the-18th-installment-today-05-10-2024
https://kisanvoice.in/

PM Kisan Nidhi Yojana: केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारें जनता की आर्थिक मदद को तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं। सरकार का पूरा फोकस अलग-अलग वर्ग, आय और ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों में रहने वाले जरूरतमंद पर है। इसमें ही किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक है। सरकार की ओर से हर साल प्रधाानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। जून 2024 में पीएम मोदी (PM Modi) ने किसानों के बैंक खाता में 17 वीं किस्त (एक किस्त में 2 हजार रुपये प्रत्येक लाभार्थी किसान के बैंक खात में भेजे थे। अब पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त पांच अक्टूबर 2024 को जारी करेंगे।

पांच अक्टूबर को आएगी 18 वीं किस्त (18th installment will come on October 5)

बता दें कि देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब 5 अक्तूबर 2024 को किसानों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खाता में 18वीं किस्त जारी करेंगे। जिसका पूरा कार्यक्रम आ चुका है।

indian-pm-kisan-yojna-pm-modi-will-give-the-gift-of-18th-installment-to-farmers-in-navratri
Source: Social Media

कितने किसानों को मिलेगा लाभ? (How many farmers will get the benefit?)

पीएम मोदी 5 अक्तूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से लाभार्थी किसानों के बैंक खाता में 18वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे। ये रकम डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों (bank accounts of beneficiary farmers) के बैंक खाता में जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रूप में लाभार्थी किसानों के बैंक खाता में 2-2 हजार रुपये पहुंचेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी इस योजना से जुड़े किसानों के साथ संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी इस दिन करीब 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे।

18वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए 18वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। यदि किसान इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं। तो इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराए हैं।

indian-pm-kisan-yojna-pm-modi-will-give-the-gift-of-18th-installment-to-farmers-in-navratri
www.kisanvoice.in
यूं करें चैक किस्त मिलेगी या नहीं (Check whether you will get the installment or not like this)

बता दें कि पीएम मोदी की ओर से 5 अक्तूबर को किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त जारी होगी। लाभार्थी के बैंक खाता में रकम पहुंचने पर बैंक और सरकार की तरफ से मैसेज किया जाएगा। यदि किसी लाभार्थी किसान के पास मैसेज नहीं किया तो एटीएम जाकर या फिर अपने बैंक की ब्रांच में पासबुक में एंट्री करवा कर किस्त की जानकारी कर लें।

indian-pm-kisan-yojna-pm-modi-will-give-the-gift-of-18th-installment-to-farmers-in-navratri
www.kisanvoice.in
18वीं किस्त की लेटेस्ट अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं क़िस्त जल्द आने वाली है. ऐसे में किसान भाई अपनी ई-केवाईसी जरूर करा लें। जिससे कि आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून 2024 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। इसके तहत 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई। ऊपर दिए गये लिंक की मदद से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

indian-pm-kisan-yojna-pm-modi-will-give-the-gift-of-18th-installment-to-farmers-in-navratri
Source: Social Media

Beneficiary Status देखने की प्रक्रिया

  • अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार है। इस योजना में लाभार्थी स्टेटस और Beneficary List जरुर देखें। इसके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं।
  • सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।
  • आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा।
  • PM Kisan Official Portal के होमपेज पर मौजूद ‘Know Your Status’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहाँ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा तथा OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं।
indian-pm-kisan-yojna-pm-modi-will-give-the-gift-of-18th-installment-to-farmers-in-navratri
Source: Social Media

PM Kisan Status Beneficiary List देखने की प्रक्रिया

  • PM Kisan Beneficiary List Village Wise चेक करने के लिए ये स्टेप्स का पालन करें।
  • सबसे पहले PM किसान पोर्टल पर जाएं।
  • अब होमपेज पर मौजूद आप FARMERS CORNER सेक्शन में Beneficary List के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • PM Kisan Beneficiary List के लिए एक नया पेज खुलेगा। जहां पर बेसिक डिटेल्स जैसे- राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक, और गांव का चुनाव करें। ये जानकारी दर्ज करने पर Get Report के विकल्प पर क्लिक करें। जिससे आपके गांव के लाभार्थियों की सूची सामने खुल जाएगी। जिसे चेक करें।
indian-pm-kisan-yojna-pm-modi-will-give-the-gift-of-18th-installment-to-farmers-in-navratri
Source: Social Media

A: PM Kisan 18th installment Date केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी इस योजना के लाभार्थी किसानों के बैंक खाता में 5 अक्टूबर 2024 को 18 वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। इस योजना के तहत 17वीं किस्त के पैसे जून महीने में जारी की गई थी।

A: पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति की जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ‘किसान कॉर्नर’ के अंतर्गत ‘अपना स्टेटस जानें’ पर क्लिक करें। ‘आधार नंबर’ चुनें। अपना आधार कार्ड नंबर भरें और कैप्चा इनपुट करें। सत्यापित करें। इसके बाद ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद किस्त का विवरण देखें।

A: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं क़िस्त किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से आएगी।

A: आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं। जहां पर ‘केवाईसी स्टेटस चेक करें’ के लिंक पर क्लिक करें। फिर आप अपने बैंक खाते की केवाईसी स्थिति की जांच करने के लिए बैंक खाता संख्या और कैप्चा दर्ज करें। आप इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करके बैंक खाते की केवाईसी स्थिति की जांच भी कर सकते हैं।

A: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए किसान कॉल सेंटर पंजीकरण। किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 के माध्यम से किसान कॉल सेंटर (केसीसी) पर कॉल करें। किसानों का पंजीकरण किसान कॉल सेंटर एजेंट के जरिए किसान कॉल सेंटर पर किया जाता है। जो किसान ज्ञान प्रबंधन प्रणाली (केकेएमएस) में किसान का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करता है।

A: भारत के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लागू किया गया है। इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में DBT सेवा के अंतर्गत प्रतिवर्ष 3 किस्तों में ₹6000 ट्रांसफर किए जाते हैं। 24 फरवरी, 2019 को पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की गोरखपुर में पहली किस्त जारी की गई थी।

A: अगर आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसमें बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता खतौनी नंबर, आदि दस्तावेज शामिल हैं।

A: पीएम किसान लाभार्थी का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। ​फार्मर्स कॉर्नर में मौजूद विकल्प Know Your Status के ऊपर क्लिक करें। जिससे स्टेटस के पेज खुलेगा। जहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करके Get Data के विकल्प पर क्लिक करके अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

pm-kisan-yojana-installment-will-come-in-the-account-of-9-80-crore-farmers
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आएगी किस्त, इस दिन जारी होगी रकम #kisan

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्‍त का इंतजार...

pm-kisan-yojana-19th-installment-farmer-registry-is-necessary
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के लिए किसान कराएं ये काम, 31 जनवरी है अंतिम तारीख #kisanvoice

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की...