Kisan Diwas: किसान भाई इस समय सब्जी में तोरई और लोकी की फसल करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। हरी सब्जियों की बाजार में अच्छी डिमांड रहती है । जिससे सब्जियों का अच्छा रेट भी मिलता है।
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश).
Kisan Diwas: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के नवागत डीएम अंजनी कुमार सिंह (IAS Anjani Kumar Singh) ने किसान दिवस के अवसर पर किसानों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में किसानों को समय से खाद और बीज (provide fertilizers and seeds) मुहैया कराएं। किसान भाईयों को खेती करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण कराएं।
मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे पर्यावरण के मित्र (friends of environment) बनें। खेतों में फसल अवशेष (burn crop residues) न जलाएं। फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के साथ खेतों की मिट्टी की सेहत भी खराब होती है। अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने किसानों से कहा है कि रसायनिक उर्वरकों (chemical fertilizers) के प्रयोग से बचें। अंधाधुंध रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग के कारण भूमि की जल शोधन क्षमता में कमी आई है। जिस कारण मिट्टी की नमी कम हुई है।
कीटनाशक के छिड़काव कम करें (Reduce the spraying of pesticides)
डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, फसलों में कीटनाशक के छिड़काव (Reduce the spraying of pesticides) का सीधा प्रभाव मनुष्य के साथ-साथ जानवरों की सेहत पर भी पड़ता है। किसान भाई भी जब कीटनाशक का छिड़काव करते हैं तो उनकी सेहत को अधिक खतरा रहता है. इसलिए, जिले में किसान भाई कीटनाशक के उपयोग कम करें या इसके उपयोग से बचें। जिले में जैविक खेती (organic farming) को बढ़ावा दें। किसान भाईयों से अपील है कि, जिले में फसल चक्र अपनाकर अपने खेत की मिट्टी का शोधन करें।
किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति मिलेगी (Farmers will get compensation for crops)
किसान दिवस पर किसान यूनियन के नेता तिलक सिंह राजपूत ने डीएम से अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अतिवृष्टि, वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान का प्राथमिकता पर सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि जिले में बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कार्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। जिसे पूरा कराया जायेगा। जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ होगा। उन सभी किसान भाईयों को क्षतिपूर्ति तत्काल मिलेगी।

विद्युत विभाग के कारण असुविधा न हो (inconvenience due to the electricity department)
किसानों ने विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारे में डीएम मैनपुरी को अवगत कराया. डीएम ने कहा कि किसान दिवस में अधिशाषी अभियंता स्वयं उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का निदान करें। किसी भी किसान को विद्युत विभाग के कारण कोई असुविधा न हो। किसान दिवस में जागीर निवासी विमला देवी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, नगला कैथ निवासी मेघसिंह ने खराब ट्रॉसफार्मर को बदलवाने की मांग अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की। जिस पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

तोरई के बीज की मिनी किट दीं (Mini kits of Ridge gourd seeds)
किसान दिवस में आए किसान भाईयों को सब्जी में अभी तोरई और लोकी की फसल करने की जानकारी दी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसान भाई सब्जी की फसल करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। सब्जियां अच्छी तरह से बोने से अच्छी फसल मिलेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने किसान भाईयों को तोरई के बीज की मिनी किट प्रदान की। दोनों अधिकारियों ने किसान दिवस पर अरविन्द कुमार, काशीराम, करन सिंह, नरेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, रीता देवी, सुशीला देवी, तिलक सिंह राजपूत, राधेश्याम, सिराज अजीज, साधना, सुमन देवी, सर्वेश कुमार, बादाम सिंह, उमेश चन्द्र, भावना देवी, दलवीर, शिवराम सिंह, रामशरन समेत 30 किसानों को नि:शुल्क तोरई बीज की मिनी किट प्रदान की है।

किसान दिवस में ये रहे मौजूद
किसान दिवस में उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी एके चतुर्वेदी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई राजपाल भास्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, किसान संगठन के पदाधिकारी, किसान आदि उपस्थित रहे।
- Agriculture Department News
- All Latest Updates
- Demand for green vegetables
- Environment Friend
- Farmers should get fertilizers and seeds
- fertilizers and seeds
- Google News
- IAS Anjani Kumar Singh
- IAS Anjani Kumar Singh)
- Kisan Diwas
- Loki cultivation
- Mainpuri DM Anjani Kumar Singh
- Ridge gourd cultivation
- किसान दिवस
- किसानों को मिले खाद-बीज
- कृषि विभाग समाचार
- तोरई की खेती
- पर्यावरण मित्र
- मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह
- लोकी की खेती
- हरी सब्जियों की डिमांड
Leave a comment