Home सरकारी स्की‍म पीएम किसान की 18वीं किस्त क्या आपको मिलेगी ? जानें आसान से स्टेप्स में l 18th kist PM Kisan Samman Nidhi how to check your beneficiary status
सरकारी स्की‍म

पीएम किसान की 18वीं किस्त क्या आपको मिलेगी ? जानें आसान से स्टेप्स में l 18th kist PM Kisan Samman Nidhi how to check your beneficiary status

Farmers Can Update PM Kisan Samman Nidhi e-KYC Online
www.kisanvoice.in

PM Kisan Samman Nidhi 18th Kist: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसान (Farmer) जुड़े हुए हैं. इस स्कीम की बात करें तो देश में मौजूदा समय के अधिकतर किसान शामिल हैं. अब तक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में 17 किस्त की रकम किसानों के बैंक खाता में पहुंच चुकी है. अब अगले माह यानी अक्टूबर या नवम्बर माह में 18वीं किस्त की रकम (PM Kisan Samman Nidhi 18th Kist) किसानों के बैंक खाता में पहुचेंगी. मगर, ऐसे में क्या आपको ये लाभ मिल पाएगा ? अगर आप ये जानना चाहते हैं कि, इस स्कीम के लाभार्थी कैस सूची चैक करें ? जो ये खबर आपके लिए हैं. आइए, तीन आसान स्टेप्स में जानिये आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं.

18th kist PM Kisan Samman Nidhi how to check your beneficiary status
www.kisanvoice.in

बता दें कि भारत सरकार अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में चयनित किसानों को हर साल 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचती है. जून-2024 में किसानों के बैंक खाता में 17 वीं किस्त की रकम पहुंच थी. अब अगली क़िस्त का किसानों को इंतजार है. इससे पहले इस आर्टिकल में Kisan Voice की टीम किसान भाईयों को ये बताएंगी कि, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी की सूची कैसे चेक करें ? तीन आसा स्टेप्स में सूची में स्टेटस चेक करके जानें कि इस बार आपको किस्त का लाभ मिलेगी या नहीं.

यें करें अपना स्टेटस चेक

स्टेप- 1

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं. आप ये जानना चाहते हैं कि 18 वीं किस्त का लाभ आपको मिलेगा या नहीं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना के लाभार्थी सूची चेक करनी होगी. जिसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप 2

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको बहुत विकल्प दिखेंगे जिसमें से आपको ‘Know Your Status’ वाले विकल्प को चुनना है.
  • फिर आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है. फिर अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है.
  • इसके बाद अब आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखेगा. जिसे भी यहां भर दें.

स्टेप 3

  • सभी जानकारी यहां भरने पर आपको गेट डिटेल पर क्लिक करना है.
  • जब आप गेट डिटेल पर क्लि करेंगे तो आपको यहां पर अपना स्टेटस नजर आएगा.
  • अपने स्टेटस से आप जान पाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं.

यूं करें PM Kisan e-KYC

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर दीजिए.
  • आधार कार्ड ओटीपी के जरिए वेरीफाई कर दीजिए.
  • आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए.

कब तक किसानों को मिलीं 17 किस्त

पीएम किसान योजना के तहत देशभर के किसानों को अब तक 17 किस्तें जारी की गई हैं. ये किस्त हर चार माह के बाद सीधे किसानों के बैंक खाता में पहुंची हैं. पीएम मोदी ने जून 2024 में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की थी. अब अगले चार माह यानी अक्तूबर में माह में 18वीं किस्त जारी हो सकती है. अभी हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

pm-kisan-yojana-installment-will-come-in-the-account-of-9-80-crore-farmers
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आएगी किस्त, इस दिन जारी होगी रकम #kisan

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्‍त का इंतजार...

pm-kisan-yojana-19th-installment-farmer-registry-is-necessary
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के लिए किसान कराएं ये काम, 31 जनवरी है अंतिम तारीख #kisanvoice

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की...